यूपी – Etah News: दो वर्ष से शौचालय पर ताला… खुले में शौच जा रहीं महिलाएं; कागजों में ही रह गई शौचालयों की कहानी – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। लेकिन, व्यवस्थाएं कागजों में ही सिमटकर रह गई हैं। मारहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सींय में दो साल से शौचालय पर ताला लगा है। जबकि गांव की महिलाएं व बालिकाएं खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं।
गांव के पश्चिम दिशा में शौचालय का निर्माण कराया गया है। लंबे समय से ताला लगा होने के कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। यही वजह है कि महिलाओं, बालिकाओं को खेतों में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। शौचालय के निर्माण से लेकर सबमर्सिबल पंप लगाने में लाखों रुपये खर्च किए गए थे।