खबर शहर , Kanpur: नीलामी का माल सप्लाई करने का झांसा देकर व्यापारी से 34.50 लाख ठगे, तीन पर एफआईआर – INA

कोपरगंज निवासी कारोबारी से मुंबई के जालसाजों ने कस्टम से नीलामी का माल सप्लाई करने का झांसा देकर 34.50 लाख रुपये हड़प लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ अनवरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इरफान असलम की कोपरगंज में मेसर्स ब्लैक पर्ल के नाम से फर्म है। उनकी फर्म कस्टम विभाग में नीलामी (ऑक्शन) में किए जाने वाले माल को क्रय करके उसे बेचने का कार्य करती है।

आरोप है कि कुछ माह पहले मुंबई के गोवंडी शिवाजीनगर निवासी अपने मित्र अब्दुल कादिर उर्फ शहबाज से कस्टम विभाग के नीलामी का माल क्रय करके बेचने की इच्छा जाहिर की। इस पर कादिर ने महाराष्ट्र के ठाणे निवासी दीपक कुमार, नीलेश सिंह व आनंद प्रीत कौर से मुलाकात करवाई। बातचीत के दौरान तीनों ने विश्वास में लेकर कस्टम विभाग में बाउंड वेयरहाउस की पार्टनरशिप करने की सलाह दी। वह मुंबई के नहीं थे इसलिए उन्होंने पार्टनरशिप डीड कादिर के नाम बनवाई और पार्टनरशिप के लिए 7.50 लाख रुपये दे दिए।


आरोप है उनसे कहा गया कि नीलामी के जूते के लिए उन्हें 18 लाख रुपये देना है। झांसे में आए इरफान ने बीते 7 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच 26 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसी रात पार्टनरों का कॉल आया कि शूज नहीं बल्कि सुपारी सीज की है।


इसके बाद जालसाजों ने सुपारी की जगह खराब स्क्रैप सप्लाई कर दिया और बिल भी नहीं भेजा। शिकायत पर जालसाजों ने व्हाट्सएप कॉल कर उन्हें धमकी भी दी। अनवरगंज इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button