यूपी – शेषनाग अवतार लक्ष्मण ने किया दशानन की बहन सूर्पनखा का अंग-भंग – #INA
4
आगरा। रामलीला मैदान में आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अत्रि ऋषि के आश्रम में आना, माता अनुसुइया का सीताजी को उपदेश देना, विराध कर, ऋषि संरभग में मिलन, ऋषि सुतीक्षण के आश्रम पधारना, पंचवटी में निवास करना, लंकेश की बहन सूर्पनखा द्वारा प्रभू श्रीराम व लक्ष्मण पर मोहित होना, मोहित होने के बाद दोनो भाइयों को अपनी राक्षसी माया से परेशान करने की लीला आदिं का मनमोहक मंचन हुआ।
आज की प्रमुख लीला मंचन में सूर्पनखा द्वारा की जा रही राक्षसी माया से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम परेशान होते है, परेशान होकर प्रभु राम द्वारा अपने अनुज भ्राता लक्ष्मण को सूर्पनखा के नाक-कान काटने की आज्ञा देते है। भ्राता लक्ष्मण द्वारा अपने प्रभु श्रीराम की आज्ञा का पालन करते हुए सुर्पनखा के नाक-कान काटने की लीला होती है। सूर्पनखा शेषावतार लक्ष्मणजी द्वारा अपने नाक-कान काट दिये जाने के बाद अपने भाई खर-दूषण के पास जाती है और अपने नाक कान काटे जाने की बात बताती है। बहन का घोर अपमान देख कर दोनों भाई खर और दूषण युद्ध के लिये श्री राम व लक्ष्मण को ललकारा जाता है। प्रभु श्रीराम व भ्राता लक्ष्मण का खर और दूषण से घनघोर युद्ध होता है। घनघोर युद्ध के बाद खर और दूषण दोनों भाई प्रभु श्रीराम के हाथों मारे जाते है।
समाज सेवी संस्था अन्नपूर्णा महिला समिति द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की गयी आरती। समिति की अध्यक्ष कांता महेश्वरी, उमा बंसल, साधना माहेश्वरी, करूणा माहेश्वरी, कीर्ति गोयल, अर्चना गर्ग, शिवानी जैन, ज्योति अग्रवाल, बबली बंसल, राधा गुप्ता, रजनी जैन राजरानी, पुष्मा जैन, काशा गुप्ता, माया कलची, मिनाक्षी कलची आदि सभी महिलाओं द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम भ्र्राता लक्ष्मण व जगत जननी मां जानकी की आरती की गयी।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, ताराचन्द्र अग्रवाल, मुकेश जौहरी, प्रकाश अग्रवाल, रामअंशु शर्मा, विकास, मीडिया प्रभारी राहुल गौतम, सुमित बंसल, आयुष बंसल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link