खबर शहर , Ursula Case: जूनियर डॉक्टर के कोर्ट में बयान, कहा- एक साल से मानसिक यातना से गुजर रही हूं, नेत्र सर्जन की तलाश – INA

कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के मामले में शनिवार को पीड़िता ने कोर्ट में कलम बंद बयान दर्ज कराए। सोमवार को विवेचक महिला डॉक्टर के बयानों को पढ़ने के बाद . की कार्रवाई करेंगे। वहीं, फरार आरोपी नेत्र रोग सर्जन की पुलिस तलाश कर रही है।

मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग में एमएस तृतीय वर्ष की छात्रा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रेजिडेंसी प्रोग्राम के तहत अक्तूबर 2023 में तीन महीने के लिए उर्सला अस्पताल में उनकी ड्यूटी लगी थी। वहां नेत्र रोग विभाग में तैनात आवास विकास कल्याणपुर निवासी सर्जन डॉ. केएन कटियार परेशान करते थे। पोस्टिंग समाप्त होने के बाद भी फोन व व्हाट्सअप पर मैसेज करके परेशान करने लगे।


दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात कही थी
पिछले आठ व 13 अगस्त को नशे में धुत होकर आरोपी ने मेडिकल कॉलेज परिसर के न्यू मैरिड छात्रावास स्थित उनके कमरे के बाहर उन्हें धमकी देते हुए चेहरे पर तेजाब फेंकने की बात भी कही थी। पीड़िता का कहना है कि उस वक्त प्राचार्य के हस्तक्षेप करने पर आरोपी ने दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात कही थी।


आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी
गुरुवार को महिला जूनियर डॉक्टर की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को पीड़ित महिला जूनियर डॉक्टर के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। बयानों के आधार पर . की कार्रवाई की जाएगी।


एक साल से मानसिक यातना से गुजर रही हूं
गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ मामले की विवेचना स्वरूप नगर पुलिस ने तेज कर दी है। शुक्रवार को बयान दर्ज कराने पहुंची महिला जूनियर डॉक्टर उस वक्त भी सहमी सी नजर आ रहीं थी। उन्होंने विवेचक को बताया कि आरोपी नेत्र सर्जन के खौफ के चलते करीब एक साल वह मानसिक यातना से गुजर रही है।


मोबाइल नंबर तक बदलना पड़ गया था
उसे छात्रावास के बाहर ही नहीं बल्कि भीतर आरोपी से डर लगता है। उन्हें पता चला था कि आरोपी उनकी रेकी भी कराता था। इस वजह से उन्हें अपना मोबाइल नंबर तक बदलना पड़ गया था। हालांकि आरोपी ने उनका नया नंबर भी हासिल कर लिया, इससे उसका खौफ दिमाग में और बढ़ गया। इसके बाद महिला जूनियर डॉक्टर का मेडिकल कराने के साथ ही विवेचक ने घटनास्थल का मुआयना भी किया।


संविदा कर्मी समेत चार लोगों से भी पूछताछ
पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम हाउस के संविदा कर्मी समेत चार लोगों से भी पूछताछ की है। मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग में एमएस तृतीय वर्ष की छात्रा ने बताया कि डिस्ट्रिक रेजीडेंसी प्रोग्राम के तहत अक्तूबर 2023 में तीन महीने के लिए उर्सला अस्पताल में उनकी ड्यूटी लगी थी। वहां नेत्र रोग विभाग में तैनात आवास विकास कल्याणपुर निवासी सर्जन डॉ. केएन कटियार उन्हें परेशान करते थे।


चेहरे पर तेजाब फेंकने की बात भी कही
पोस्टिंग समाप्त होने के बाद भी फोन व व्हाट्सअप पर मैसेज करके परेशान करने लगे। इतना ही नहीं इस साल आठ व 13 अगस्त को नशे में धुत होकर आरोपी ने मेडिकल कॉलेज परिसर के न्यू मैरिड छात्रावास स्थित उनके कमरे के बाहर आकर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए चेहरे पर तेजाब फेंकने की बात भी कही थी। पीड़िता के मुताबिक उस वक्त प्राचार्य के हस्तक्षेप करने के बाद आरोपी ने भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात कही थी।


संविदा कर्मी राहुल का था मोबाइल
गुरुवार को महिला जूनियर डॉक्टर की तहरीर पर आरोपी सर्जन डॉ कटियार के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को पीड़ित महिला जूनियर डॉक्टर के विवेचक ने बयान दर्ज किए हैं। जिस मोबाइल फोन का आरोपी डॉक्टर ने धमकी देने में इस्तेमाल किया था, वह पोस्टमार्टम हाउस के संविदा कर्मी राहुल का था।


बोला- डॉक्टर ने कहा कि अपना फोन दो घर में बात करनी है
लिहाजा राहुल से भी विवेचक ने पूछताछ की। राहुल ने बताया कि डॉक्टर ने उससे कहा था कि उसका फोन स्वीच ऑफ हो गया है, अपना फोन दो घर में बात करनी है। इसके बाद उसके फोन से डॉक्टर साहब ने बात की थी। राहुल के अलावा तीन और लोगों से विवेचक ने पूछताछ करने उनके बयान दर्ज किए हैं। शनिवार को महिला जूनियर डॉक्टर के कोर्ट में कलमबंद बयान दर्ज कराए गए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button