खबर शहर , Agra News: स्टॉल लगाकर नव प्रवर्तकों ने प्रदर्शित किए नवाचार – INA
कासगंज। जिला विज्ञान क्लब में जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन श्री गणेश इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। इसमें असंगठित क्षेत्र के 100 नव प्रवर्तकों ने स्टॉल लगाकर अपने नवाचार का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से नव प्रवर्तकों को अपने नवाचार को प्रदर्शित करने के लिए मंच मिलता है। छोटे-छोटे नवाचार बहुत लाभदायक हो सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप मौर्य ने कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के 100 से अधिक नव प्रवर्तकों ने प्रतिभाग किया है। प्रदर्शनी में जिला उद्योग केंद्र, हॉर्टिकल्चर, खादी ग्रामोद्योग, कृषि, खाद्य एवं सुरक्षा, परिवहन, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा आदि विभागों नव प्रवर्तकों ने अपने नवाचारों के मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, सीडीओ सचिन व एडीएम राकेश पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया।