यूपी- 11वीं के छात्र ने श्री राम पर डाली पोस्ट, दबंगों ने करवाई डिलीट… जबरन माफी मंगवाई – INA

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक स्कूली छात्र को सोशल मीडिया पर धार्मिक पोस्ट शेयर करना मंहगा पड़ गया. पोस्ट से नाराज दूसरे धर्म के छात्रों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद मोबाइल से पोस्ट डिलीट कर दिया. साथ ही जबरन माफी मंगवाकर उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पूरा परिवार दहशत में है. फिलहाल पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रावाई की बात कह रही है.

दरअसल ये मामला सुल्तानपुर के महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज का है. इसी कॉलेज में 11वीं के छात्र ने सोशल मीडिया पर प्रभु राम की एक पोस्ट डाली थी. इसी पोस्ट को देखकर कॉलेज के कुछ दबंग छात्रों ने नाराजगी जताते हुए पिटाई कर दिया. दबंग छात्रों ने दूसरे दिन इस छात्र को केवल भगवान राम की पोस्ट डालने को लेकर घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी. यहीं नहीं दबंग छात्रों ने उससे माफी मंगवाई और धमकी देते हुई उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं जब इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

परिजनों ने जताई नाराजगी

दबंग छात्रों की इन हरकतों से इलाके में तनाव है और पीड़ित छात्र के परिजन परेशान हैं. पीड़ित छात्र के परिजनों ने कहा कि दबंग छात्र हर रोज किसी न किसी को धमकाते रहते हैं. इनका एक ग्रुप है जो आए दिन सोशल मीडिया पर दबंगई करने की वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं छात्र की पिटाई के बाद परिजन नाराज हैं. परिजनों ने कहा कि हम मामले को बढ़ाना नहीं चाहते हैं लेकिन आग ऐसा न हो इसलिए हमने पुलिस से शिकायत की है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि आरोपी दबंग छात्रों का एक बड़ा ग्रुप है जो सोशल मीडिया पर 1333 और मिस्टर लंबरदार के नाम से चल रहा है. इस ग्रुप के दर्जनों सदस्य हैं जो हर रोज दबंगई करने के पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इनकी दबंगई का आलम ये है कि कोई भी इन छात्रों के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है. फिलहाल इस मामले में पीड़ित मां की तहरीर पर आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की बात कह रही है.


Source link

Back to top button