यूपी – कासगंज में वन्यजीव की दहशत: दो गांवों में किया हमला, तीन लोग घायल; जागकर रात गुजार रहे ग्रामीण – INA
उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोरोंजी क्षेत्र के किरामई व खैरपुर गांव में जंगली जानवर ने एक बालक सहित तीन पर हमला किया। घायल तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
किरामई गांव निवासी प्रवेश कुमार का चार वर्षीय पुत्र मृदुल रविवार की सुबह 6 बजे के करीब शौच करने के लिए खेत की तरफ गया था। उसी दौरान उस पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन भागकर मौके पर पहुंचे। उसके चाचा उर्वेश (22) ने उसे बचाने का प्रयास किया। इस पर जानवर ने उनके उपर भी हमला कर दिया।
इस दौरान बालक और उसके चाचा घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे गए। ग्रामीणों को आता देख जानवर वहां से भाग गया। परिजन ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं गांव खैरपुर निवासी गौरव पुत्र सुखवीर सिंह सुबह खेत में शौच करने गया था। उसी दौरान जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया। उसकी चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण उसकी ओर दौड़ पड़े। लोगों को आता देख जानवर वहां से भाग गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जंगली जानवर के हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत है।