खबर शहर , Kanpur: कपड़े के गोदाम में लगी आग, 12 दमकलें लगीं, जेसीबी से तीन तरफ से तोड़नी पड़ी दीवार – INA

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कपड़े के गोदाम में रविवार शाम आग लग गई। आग ने बगल में बने डिटर्जेंट के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे आग विकराल हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां बुलानी पड़ीं। वहीं, अंदर तक पानी की बाैछार न पहुंच पाने पर जेसीबी से तीन तरफ की दीवार तोड़ी गई। तब करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, धुएं का गुबार देर रात तक उठता रहा।

घंटाघर दौलतगंज निवासी विनोद कुमार बाजपेई का ट्रांसपोर्टनगर में कपड़े का गोदाम है। करीब एक हजार गज के इस परिसर में आधे भाग में उनका कपड़े का और आधे में छोटे भाई पवन का डिटर्जेंट का गोदाम है। रविवार होने के चलते गोदाम बंद थे। शाम करीब साढ़े चार बजे कपड़े के गोदाम से धुआं निकलता देख राहगीरों ने दुकान वालों को बताया। इसके बाद उन लोगों ने विनोद और पवन को फोन किया। विनोद के मुताबिक जब वह पहुंचे तो आग ने गोदाम को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। आग की सूचना पर किदवईनगर, मीरपुर, फजलगंज, लाटूश रोड आदि स्टेशनों से 12 गाड़ियां आईं। आग के चलते इलाके की बिजली काट दी गई तो गाड़ियों की रोशनी में आग बुझाने बुझाई गई।


आग से बची तौलियों ने धुएं से बचाया
गोदाम में कपड़े की गांठें रखी थीं। इनमें से कई में तौलिया थीं। मजदूर और दमकल कर्मी इन गांठों को जल्दी जल्दी निकालने में लगे रहे। धुएं के चलते सांस लेना मुश्किल हुआ तो लोगों ने मुंह पर ताैलिया लपेट लिया। आग से बचाने के लिए बाहर बनी चाय के दो होटलों और बैटरी की दुकानों को भी खाली करा लिया गया।

 


ब्रीथिंग एयर फिल्टर ऑपरेटर लगाकर घुसे दमकल कर्मी
आग की लपटें डिटर्जेंट गोदाम में पहुंचीं तो केमिकल के चलते धुएं के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने ब्रीथिंग एयर फ़िल्टर ऑपरेटर डिवाइस को पहन कर बचाव कार्य तेज किया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आग बुझा ली गई है। हालांकि कपड़े और डिटर्जेंट का गोदाम होने के चलते धुआं छंटने में समय लगेगा। इसके बाद आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। अभी नुकसान का आकलन नहीं हो सका है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button