खबर शहर , Kanpur: कपड़े के गोदाम में लगी आग, 12 दमकलें लगीं, जेसीबी से तीन तरफ से तोड़नी पड़ी दीवार – INA
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कपड़े के गोदाम में रविवार शाम आग लग गई। आग ने बगल में बने डिटर्जेंट के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे आग विकराल हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां बुलानी पड़ीं। वहीं, अंदर तक पानी की बाैछार न पहुंच पाने पर जेसीबी से तीन तरफ की दीवार तोड़ी गई। तब करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, धुएं का गुबार देर रात तक उठता रहा।
घंटाघर दौलतगंज निवासी विनोद कुमार बाजपेई का ट्रांसपोर्टनगर में कपड़े का गोदाम है। करीब एक हजार गज के इस परिसर में आधे भाग में उनका कपड़े का और आधे में छोटे भाई पवन का डिटर्जेंट का गोदाम है। रविवार होने के चलते गोदाम बंद थे। शाम करीब साढ़े चार बजे कपड़े के गोदाम से धुआं निकलता देख राहगीरों ने दुकान वालों को बताया। इसके बाद उन लोगों ने विनोद और पवन को फोन किया। विनोद के मुताबिक जब वह पहुंचे तो आग ने गोदाम को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। आग की सूचना पर किदवईनगर, मीरपुर, फजलगंज, लाटूश रोड आदि स्टेशनों से 12 गाड़ियां आईं। आग के चलते इलाके की बिजली काट दी गई तो गाड़ियों की रोशनी में आग बुझाने बुझाई गई।