खबर शहर , Agra News: पुलिस ने जुआ खेल रहे 15 जुआरी किए गिरफ्तार – INA

कासगंज। शहर में बीचों बीच एक घर में चल रहे जुआ घर पर पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि में छापा मार कार्रवाई की। यहां से पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब एक लाख रुपये नकद, ताश के पत्ते और 14 मोबाइल भी बरामद किए हैं।

सीओ सिटी आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस ने सूचना मिलने पर गली मनौटा मोहल्ला नाथूराम में शनिवार की देर रात्रि में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान यहां जुआ खेल रहे 15 जुआरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। पुलिस ने यहां से सचिन उर्फ सच्चू मोहल्ला नाथूराम गली खेड़िया, सुनील निवासी मोहल्ला मोहन गली नौवत राम, जीतेश उर्फ जीतू निवासी झंडा चौक मोहल्ला नाथूराम, महेश निवासी नगला भूड़, शिव प्रकाश निवासी मोहल्ला बदरिया थाना सोरों, सुमित कुमार निवासी मोहल्ला जय जय राम गली पल्लेदारान, सुनील कुमार पुत्र कालीचरन निवासी मोहल्ला नवाब गली बौहरान, तरूण कुमार निवासी पायल टाकीज लवकुश नगर, मुन्ना निवासी मोहल्ला खेडिया, नीरज कुमार उर्फ भोले व शैलेंद्र निवासीगण मोहल्ला मोहन गली मिट्ठूलाल, रजनीश कुमार वार्ष्णेय व राहुल निवासीगण गली छेदालाल मोहल्ला जय जय राम, नवीन गुप्ता निवासी गली सांभरवाली मोहल्ला जय जय राम और आकाश निवासी नन्नीचौक मोहल्ला जय जय को गिरफ्तार किया। इनके पास से 1 लाख दो हजार 900 रुपये, 52 ताश के पत्ते व 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

भागने में सफल रहे कुछ जुआरी

पुलिस के पहुंचने पर जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ का लाभ उठाकर पांच-छह जुआरी भागने में सफल रहे। चर्चा है कि इनमें से तीन-चार जुआरी भागने के दौरान चोटिल भी हुए हैं। इनमें से दो के पैर में फ्रैक्चर भी हुआ है।

लाखों का जुआ होने की चर्चा

पुलिस द्वारा जुआरियों के पास से करीब एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं। जबकि शहर में आम लोगों की जुबां पर चर्चा है कि जुआरियों के पास उस समय कम से कम 20 से 25 लाख रुपये थे।

पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पर भी होगी जांच

शहर के बीचों बीच में चल रहे जुआ घर का खुलासा होने के बाद पुलिस अधिकारियों में नाराजगी है। चर्चा है कि इस जुआ घर को पुलिस कर्मियों का संरक्षण प्राप्त था। इसमें पुलिस व एसओजी के भी जवान शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि पुलिस कर्मियों की जुआ घर में संलिप्तता होने की भी जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button