यूपी- प्लेन से सफर करते, महंगे होटलों में ठहरते… कानपुर से पकड़े गए 7 ठग; गजब है इनकी कहानी – INA
उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगातार साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. कभी ठग कॉल पर अधिकारी बन कर लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूल रहा होता है, तो कभी ऐप से आवाज की कॉपी करके अपना बन कर लोगों को ठग रहा है. कई बार नौकरी के नाम पर बेरोजगार के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. एक भी दिन ऐसा दिन हो रहा है कि साइबर ठग इस दिन कानपुर में दो से तीन लोगों को यह अपना शिकार नहीं बनाते रहे हों. तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों की जमा पूंजी उड़ाने वाले इन साइबर ठगों की शिकायतों से कानपुर का साइबर सेल भरा पड़ा है.
इस बार कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस के हाथ साइबर ठगों एक बड़ा गिरोह हाथ लगा है. उनकी पुलिस ने गिरोह के लगभग 7 लोगों को गिरफ्तार करके यह खुलासा किया है कि यह साइबर ठग एक ऐप के जरिए आवाज बदलकर साइबर अरेस्ट करके फेक कॉल पर लोगों को धमका करके लाखों रुपए वसूल कर चुके हैं. यह तक बेहद पढ़े लिखे हैं और इनका लग्जरी लाइफ़स्टाइल ऐसा था कि कोई इन पर हाथ डालने से डरता था.
लग्जरी जीवन जी रहे थे ठग
लग्जरी कारों से आना-जाना होटल में रुकना लंबी दूरी का सफर, हवाई यात्रा करना के साथ ही साथ ब्रांडेड कपड़े, शूज पहन कर घूमना. फिलहाल, गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के पास से दो लग्जरी कर कैश वह कई बैंकों के एटीएम लैपटॉप बरामद हुए हैं. अंतर राज्य साइबर फ्रॉड करने वाले इस गिरोह की पनकी पुलिस को आधा दर्जन शिकायतें मिली थीं. इसके बाद इन पर नजर रखकर काफी दिनों बाद गिरफ्तार किया गया.
नगदी और एटीएम कार्ड हुए बरामद
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 22 हजार रुपए नगद मिले हैं. अभियुक्तों की जानकारी से मिले 5 लाख रुपए को फ्रीज कर गया है. इनके पास भारी मात्रा में 47 एटीएम कार्ड भी मिले हैं. साथ ही उनके पास से 21 चेक बुक पासबुक मिली है. इसके अलावा इन सभी लोगों पर कानपुर के बिठूर पनकी कल्याणपुर थाना में साइबर फ्रॉड करके पैसा हड़पने के मुकदमे दर्ज हैं.
आरोपियों में किसी न 12वीं पास है, तो कोई बीबीए, बीएससी, बीसीए और बीफार्मा किया हुआ है. गैंग लोगों को डरा धमकाकर तो कभी आवाज बदलकर, कभी किसी से नौकरी के नाम पर ठगी किया करते थे. गोरोहबका को पकड़ने वाली टीम को कमिश्नर की ओर से 25000 का इनाम भी दिया गया है.
Source link