यूपी – UP: एटीएम का पिन जनरेट करते समय की ऐसी गलती, गवां बैठा 25 हजार रुपये; पुलिस ने ठगी करने वाले दो शातिर दबोचे – INA

आगरा पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एटीएम में गड़बड़ी या लोगों को जाल में फंसाकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे। इसके बाद उनके खाते से रकम उड़ा दी जाती थी। न्यू आगरा क्षेत्र की महिला की शिकायत के बाद पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 75 एटीएम कार्ड के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है। 

थाना न्यू आगरा में महिला की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़िता ने बताया कि उसके पति का नया एटीएम कार्ड डाक से घर आया था। 11 अगस्त को पति कार्ड का पिन नंबर जनरेट करने के लिए दयालबाग के यूनियन बैंक एटीएम मशीन पर गए थे। एटीएम पिन जनरेट करते समय मशीन में एटीएम कार्ड फंस गया, तभी वहां एक अंजान व्यक्ति आया। धोखाधड़ी करके डेबिट कार्ड कार्ड का ओटीपी पता कर लिया और  कार्ड लेकर भाग गया। इसके बाद पति के खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। 

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्य संजय कुमार और सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को बताया कि जो रुपये बरामद हुए हैं वो लोगों के साथ एटीएम में धोखाधड़ी करके ही चोरी किए गए थे। 

आरोपियों ने बताया कि वे दोनों एटीएम मशीन में रुपये निकालने आए ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करते हैं। पुलिस ने बताया कि संजय सुल्तानपुरी दिल्ली का रहने वाला है, वहीं सोनू  हिसार (हरियाणा) का निवासी है।  पुलिस ने आरोपियों से 2700 रुपये, 75 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, दो पर्स, आधार कार्ड और एक अल्टो कार बरामद की है। 

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button