यूपी – संभल में हादसा: सड़क पर पलटी ट्रैक्टर-ट्राॅली, 28 श्रद्धालु घायल.. पांच गंभीर, अस्पताल में मच गई चीख पुकार – INA
गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव सैजना मुस्लिम के निकट जनपद कासगंज के गांव नगला तारु के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली . जा रही कार को बचाने के प्रयास में सड़क पर पलट गई। इसमें 28 श्रद्धालु घायल हो गए। पांच की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। चालक कार को लेकर फरार हो गया। जनपद कासगंज के गांव नगला तारु निवासी मनीष अपने ट्रैक्टर-ट्राॅली से गांव के श्रद्धालुओं को लेकर गुन्नौर के कादराबाद स्थित देवी मंदिर पर आया था। ट्रैक्टर में करीब 35 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे।
करीब तीन बजे के बाद सभी कादराबाद देवी मंदिर पर दर्शन करने के बाद बुलंदशहर के कर्णवास और बेलोन देवी मंदिर के लिए निकले थे। गुन्नौर के गांव सैजना मुस्लिम के निकट पहुंचे ही थे। उसी समय . चल रही कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।
इससे ट्रैक्टर-ट्राॅली पिकअप से टकरा कर सड़क पर पलट गई। हादसे में 28 लोग घायल हो गए। चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने अपने निजी वाहन समेत एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेज दिया।
जहां पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह सीएचसी पहुंच कर जानकारी ली है।
हादसे में ये हुए घायल:
कामता प्रसाद (55), लज्जावती (35), अभिषेक (6), लेखराज (32), मंगेश (5), भगवान दास (52), संगीता (24), राजेश (25), महादेवी (55), चंद्रमुखी (25), किरन (28), रजनी (15), राम सिंह (52), विनीत (15), रविंद्र (12), संजय (15), सुमित (12), चंद्रवती (45), राजपत्र (12), यश (10), मुन्नू (12), मुरारी (30), सूरजपाल (60), नीरज देवी (30), श्रीदेवी (55), पूनम (58), ईश्वरी देवी। उधर, सूरजपाल, नीरज देवी, श्रीदेवी, पूनम, ईश्वरी को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।