यूपी – CM Yogi In Varanasi: सीएम योगी बोले- काशी आकर सीवर- पेयजल की समस्या का समाधान कराएं चार विभागों के प्रमुख सचिव – INA
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आवास, सिंचाई, नगर विकास और नमामि गंगे के प्रमुख सचिव काशी आएं। यहां के अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके सीवर और पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान तलाशें। किसी ट्रेंड एजेंसी से सर्वे कराकर ठोस एक्शन प्लान बनाएं।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश सोमवार की देर शाम सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि शहर में रोप-वे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में आ रही रुकावटों को दूर कराते हुए तेजी से काम कराएं। सीवर और पेयजल का काम कराने वाली कार्यदायी संस्थाएं अपनी जिम्मेदारी निभाएं। गुणवत्तापरक काम समय से हो, इसे सुनिश्चित करें।
विकास परियोजनाओं से संबंधित काम युद्धस्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लेटलतीफी या फिर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन और अन्य कार्यों के लिए सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों बैठक कर ठोस कार्ययोजना बनाकर काम शुरू कराएं।
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर विकास कार्यों की समीक्षा की
बैठक में ये रहे मौजूद