यूपी – Aligarh News: नौरंगाबाद की रामलीला में फेंका पत्थर, लक्ष्मण का सिर फूटा, सुरक्षा व्यवस्था नदारद – INA
अलीगढ़ के नौरंगाबाद में रामलीला मंचन के दौरान 6 अक्टूबर की रात किसी ने मंच पर पत्थर फेंक दिया। पत्थर लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकार के सिर में जा लगा। जिससे उनका सिर फट गया। आयोजकों का कहना है कि सूचना पर पहुंचे दरोगा ने कमेटी के पदाधिकारियों पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पास सुरक्षा व्यवस्था का कोई आदेश नहीं है।
शहर में अचलताल, नगला तिकोना, बरौला, नौरंगाबाद, कुंवरनगर में इन दिनों रामलीला व आगरा रोड पर चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज में श्रीकृष्ण लीला का आयोजन हो रहा है।लेकिन इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नदारद है। रविवार की रात नौरंगाबाद में रामलीला मंचन के दौनान दर्शक दीर्घा से किसी ने मंच पर पत्थर फेंक दिया। जो लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकार के सिर में जा लगा। इससे रामलीला मंचन में विघ्न पड़ गया। घायल कलाकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रामलीला कमेटी ने इस मामले में डीजीपी को पत्र भेजकर शिकायत की है। कमेटी के पदाधिकारियों का आरोप है कि आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेने के साथ ही थाना प्रभारी गांधीपार्क व नौरंगाबाद चौकी इंचार्ज को बार-बार अवगत कराया गया लेकिन पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया गया। घटना के बाद कई बार सूचना देने पर पर पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद पहुंचे नाैरंगाबाद चौकी इंचार्ज ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए साफ कह दिया कि रामलीला आयोजन में पुलिस व्यवस्था के लिए उनके पास कोई आदेश नहीं है। जब आदेश आ जाएगा तब पुलिस व्यवस्था कर दी जाएगी।
हालांकि, आयोजकों का कहना है कि 27 सितंबर को आयोजन की मंजूरी के लिए अपर जिलाधिकारी नगर के यहां आवेदन किया गया था। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि शहर में रामलीला व कृष्णलीला आयोजन में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है, यदि सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही बरती गई है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।