संभल हिंसा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि मस्जिद प्रकरण में दोनों पक्षों ने सर्वे स्वीकार कर लिया। इससे जो नेता वोट की खरीद-फरोख्त करते हैं, वोटों का ध्रुवीकरण करते हैं। उनकी पोल खुल रही थी। ऐसे में जो चुनाव हार गए, यह हिंसा उनकी देन है।
भारतीय सद्भावना मंच की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में सोमवार को आयोजित ‘आओ जुड़ें अपनी जड़ों से’ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश ने कहा कि मुस्लिम अगर वोटों की राजनीति का सच जान गया तो कई नेताओं की दुकान बंद हो जाएगा। उन्होंने संभल के मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि वे आईना देखें कि उनका दुश्मन और दोस्त कौन है।
बरेली हादसा: सवा साल से अधूरे पुल पर रोक न संकेतक… 20 फुट नीचे गिरी कार, खून से लाल हुआ पानी
डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि मंदिर या मस्जिद का प्रकरण लंबे समय से चल रहा है। दोनों पक्षों ने अमन-चैन के साथ समझौता करने के लिए कोर्ट का रुख किया। इसमें कोर्ट या सरकार उनके पास नहीं आई। कोर्ट ने कहा कि जांच के बाद असलियत पता चलने पर फैसला लिया जाएगा। दोनों पक्षों के वार्ता के बाद विशेषज्ञों का समूह बनाया गया। सर्वे की तारीख निर्धारित की गई। रविवार को पुलिस बल, दोनों पक्ष व वीडियोग्राफी करते हुए सर्वे की टीम ने मस्जिद में प्रवेश किया।