खबर आगरा: आगरा के 20 चौराहे बनेंगे मॉडल – Bharat Tv News. – INA

आगरा। शहर के 20 चौराहे अब, मॉडल चौराहे बनाए जाएंगे। इनकी रोड़ इंजीनियरिंग में बदलाव होगा।ऑटो, ई-रिक्शा और महानगर बसों के ठहराव के लिए उचित स्थान रहेगा। ट्रैफिक आईलैंड और पुलिस बुधों को विकसित किया जाएगा। जेब्रा और स्टॉप लाइन उचित तरीके से तैयार करेंगे। ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी लोगों से मित्रवत व्यवहार करेंगे।पुलिस लाइन में रविवार को अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौरव और सहायक पुलिस आयुक्त सैध्यद अरीब आहमद ने यातायात निरीक्षक और उप निरीक्षकों के साथ बैठक की। अपर पुलिस उपायुक्त ने कहा कि शहर के 20 चौराहों को चिह्नित किया गया है। इन पर कहीं डिवाइडर टूटे हैं तो कहीं जेब्रा और स्टॉप लाइन नहीं है। ऑटोऔर ई-रिक्शा बेतरतीच खड़े होने से अक्सर जाम की समस्या रहती है। कुछ चौराहों पर ट्रैफिक लाइट भी खराब है। अवैध पार्किंग और स्टपिज बना लिए गए हैं। इसके लिए संबंधित विभागों से समन्वय करेंगे। 50 मीटर की दूरी पर ऑटो और ई-रिक्शा सखते कगाए जाएंगे। ट्रैफिक दूध अच्छे स्थापित होंगे।ट्रैफिक आइलैंड को भी बेहतर किया जाएगा। जिन स्थान पर ट्रैफिक अधिक हैं, उनकी ग्रीन और रेड लाइटबैठक में जानकारी लेते एडीशनल पुलिस उपायुक्त।के समय में बदलाव किया जाएगा। जो पुलिसकर्मी डयूटी करेंगे, उन्हें आसपास के इलाके की जानकारी होगी, जिससे किसी के रास्ता और अन्य जानकारी लेने पर दी जा सकेगी। बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग करने वाले तथा रेड लाइट जम्पिंग करने वाले चाहनों के चालान स्मार्ट सिटी कंट्रोल रुप्म तथा यातायात उपनिरीक्षक के माध्यम से किए जाएंगे। ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के चालान स्पीड रडार से किया जाएगा। सभी ट्रैफिकपुलिसकर्मियों को अच्छी चदर्दी पहनने और जनता से अच्छा व्यवहार करने को कहा गया। ऑटो के दाहिने साइड बंद की जाएगी।
ये हैं चौराहेहरीपर्वत, दिल्ली गेट, तारघर, पुरानी मही ताज व्यू बोदला, बिजलीघर, साई का तकिया, प्रतापपुर, ईदगाह, भगवान टॉकीज, लोहामंडी, मदिया कटरा, रामबाग, जीवनी मंडी, वाटरखवर्स बसई तिराहा, फूल सैयद, क्लब चौराहा को मॉडल बनाया जा रहा है।

Post Views:
15


Credit By . . .

Back to top button