यूपी – Mahoba: बुखार से मासूम समेत दो की मौत, गंभीर हालत में दस लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती – INA

महोबा जिले में बुखार से मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को बुखार से पीड़ित मासूम समेत दो लोगों की और मौत हो गई। उधर, जिला अस्पताल समेत निजी क्लीनिकों में मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भीड़ है। पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की हालत नाजुक होने पर वार्डों में भर्ती कराया गया।

सुबह से निकल रही धूप व अचानक मौसम में परिवर्तन के बाद बारिश से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में 850 मरीजों का इलाज किया गया। पुष्पेंद्र, रेशमा, रंजीत, खुशी, निर्मला, भारती, संस्कार, रमहत व मीरा की उल्टी, दस्त, बुखार, पेट दर्द आदि हालत नाजुक होने पर वार्ड में भर्ती कराया गया। कस्बा कबरई के विशालनगर निवासी दीपक के चार माह के बेटे आर्यन को दो दिन से तेज बुखार आ रहा था।

मंगलवार की सुबह हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इसी तरह कहरा निवासी मदनपाल मदनपाल (72) एक सप्ताह से पेट दर्द और बुखार से ग्रसित थे। सोमवार की देर रात उनकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। उधर, सीएमएस डाॅ. पवन कुमार अग्रवाल का कहना है कि बदले मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button