खबर शहर , UP: लखनऊ की तर्ज पर आगरा में भी खुलेंगे तीन मसाला मठरी केंद्र, स्थान चिह्नित करने के दिए निर्देश – INA
आगरा में लखनऊ की तर्ज पर तीन मसाला मठरी केंद्र खुलेंगे। स्वयं सहायता समूह मसाला मठरी बनाएंगी। बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आंकाक्षा समिति की बैठक में इन केंद्रों की स्थापना के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए।
मसाला मठरी केंद्र के लिए मशीन व अन्य व्यवस्थाएं सीएसआर फंड से होंगी। आंकाक्षा समिति ने मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जन जागृति लाने और सैनेटरी नैपकिन बनाने की इकाई पर चर्चा की। प्रेरणा योजना के तहत पैड निर्माण होगा। ब्लॉक स्तर पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बिक्री की जाएगी।
मंडलायुक्त ने सीडीओ प्रतिभा सिंह को निर्देश दिए कि 15 दिन में दोनों योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। 9 व 10 नवंबर को लखनऊ महोत्सव में दोनों की स्टॉल लगे। बैठक में समिति उपाध्यक्ष विनीता पाटिल बंगारी, प्रतिमा किशोर, सुभाषिनी पालीवाल, सृष्टि सिंह, सरोज प्रशांत, दीपा रावत, ईशा पालीवाल, रेनुका डंग, किरन सिंह, रितु खंडेलवाल आदि रहीं।