खबर शहर , Weathar in UP:मौसम विभाग ने बारिश थमने की बताई तारीख, गिरेगा रात का तापमान भी, ये हैं पूर्वानुमान – INA
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में जारी बारिश की लुकाछुपी बुधवार से थमने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अब मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात के तापमान में क्रमशः गिरावट देखने को मिलेगी।
मंगलवार को यूपी के लखनऊ, कानपुर, महोबा, रायबरेली और उन्नाव आदि जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से यूपी में बारिश के थमने के संकेत हैं। हालांकि, सोनभद्र और आसपास के इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
वहीं, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को भी कहीं-कहीं रिमझिम फुहार पड़ी। सुबह 11 बजे हजरतगंज, महानगर और गोमतीनगर जैसे अलग-अलग इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं। बुधवार से लखनऊ में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।