यूपी – UP: रेलबाजार थाने के एसओ समेत पांच पुलिसकर्मी बनेंगे सह अभियुक्त, एक लाख लेकर छोड़ा था चोर…बेच दिए थे जेवर – INA
कानपुर में शिक्षिका के घर हुई चोरी के मामले में कमिश्नरी पुलिस बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। अब बर्रा पुलिस इस मामले में रेलबाजार थाना प्रभारी रहे विजय दर्शन शर्मा, ट्रेनी दरोगा, दो हेड कांस्टेबलों व गाड़ी चालक सिपाही को भी सह अभियुक्त बनाएगी। एडिशनल सीपी हरीश चंदर के कहने पर इसकी कवायद शुरू हो गई है। चोर से बरामद जेवर बेचने में फंसे एसओ रहे विजय दर्शन, ट्रेनी दरोगा और दोनों हेड कांस्टेबल पहले ही निलंबित हो चुके हैं।
अब मंगलवार को एसओ के चालक सिपाही को भी निलंबित कर दिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने चोरी का माल बेचने व गलाने में मदद की थी। अब सह अभियुक्त बनाए जाने पर पांचों को गिरफ्तार किया जा सकता है। बर्रा निवासी शिक्षिका शालिनी दुबे के घर 30 सितंबर को चोरी हो गई थी। जांच में जुटी बर्रा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से रामाश्रयनगर के सुनील उर्फ पुछकटी को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान पता चला था कि थाना रेलबाजार की पुलिस ने पहले उसे एक मामले में पकड़ा था।