खबर शहर , Agra News: पत्नी का हत्यारोपी सैनिक और भाई गिरफ्तार – INA
मैनपुरी। शहर में करहल चौराहे के पास किराए के मकान में रह रही पत्नी को मथुरा ले जाकर हत्या करने वाले सैनिक पति और सहयोगी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतका के भाई ज्ञानेंद्र सिंह ने कोतवाली में बहन के गायब होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने जेल भेजा है।
जनपद फर्रुखाबाद निवासी ज्ञानेंद्र ने शनिवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि बहन सरिता सिंह (32) की शादी सैनिक गौरव सिंह चौहान निवासी गांव नाहिली थाना घिरोर के साथ वर्ष 2013 में की थी। बताया था कि पति के संबंध किसी अन्य महिला के साथ हो गए थे। इसके बाद पत्नी अपने छोटे बेटे के साथ शहर में करहल चौराहे के पास किराए के मकान में रह रही थी।
शुक्रवार को गौरव अपने भाई सौरव व अन्य परिजन के साथ पत्नी सरिता को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गया था। मथुरा में ले जाकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद रात को परिजन सरिता का शव लेकर पहले घिरोर में रुक कर मृतका के बड़े बेटे को दिलवाए जाने की मांग करते रहे। इसके बाद शहर में करहल चौराहे के पास जाम लगाकर हंगामा किया था। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए थे। एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि एक सूचना पर पति गौरव चौहान और सहयोग करने वाले भाई सौरव को मोहल्ला नगरिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से कार भी बरामद हुई है। दोनों को जेल भेजा गया है।