यूपी – UP: आगरा के इस हॉस्पिटल चिकित्सक की ऐसी लापरवाही, कोमा में गई महिला मरीज, 60 लाख खर्च के बाद भी न मिला फायदा – INA

आगरा के दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है। इसमें सोडियम की ओवर डोज तेज गति से दिए जाने से मरीज कोमा में है। मरीज का इलाज दिल्ली में चल रहा है, जहां अभी तक करीब 60 लाख रुपये से अधिक खर्च हो गया है।

 


सिरसागंज निवासी राजेश जैन ने बताया कि नौ मई को पत्नी मधु जैन (63) को कमजोरी महसूस होने पर पुष्पांजलि अस्पताल के डॉ. विश्वदीप को दिखाया। इन्होंने सोडियम की कमी बताकर इलाज शुरू कर दिया। अगले दिन वह कहीं बाहर चले गए और मरीज की हालत बिगड़ने लगी। फोन पर संपर्क करने पर भी नहीं आए। स्टाफ ने सोडियम की डोज और दे दी। इस पर हाथ-पैर कांपने लगे। तब दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। यहां के डाॅक्टरों ने बताया कि मरीज को सोडियम की ओवरडोज तेज गति से देने के चलते कोमा की स्थिति बनी है। छह महीने हो गए हैं, अभी तक पत्नी कोमा में ही है।

 


बेटे रोहित जैन ने बताया कि पुष्पांजलि हॉस्पिटल में दिखाने गए थे तब डॉ. विश्वदीपक ने कहा कि सामान्य परेशानी है और सोडियम की कमी है। छह महीने से दिल्ली में मां का इलाज करा रहे हैं, व्यापार भी चौपट हो गया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और सीएमओ कार्यालय में भी की गई है।


विशेषज्ञों के पैनल की जांच में मिली चिकित्सकों की लापरवाही
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि छह विशेषज्ञों की टीम की जांच में लापरवाही मिली है। मुख्य चिकित्सक डाॅ. विश्वदीपक ने 16 घंटे तक मरीज को नहीं देखा। इनकी अनुपस्थिति में भी कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं था। डॉ. हेमेंद्र अग्रवाल, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. पुनीत मित्तल की बेड हेड टिकट में औषधि अपूर्ण मिलीं। उन्होंने अपनी परीक्षण में समन्वयक स्थापित नहीं किया। सोडियम तेज गति से दिए जाने से मरीज की ये स्थिति बनी है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button