खबर शहर , Varanasi News: गोदौलिया से मैदागिन तक बनेगा नो व्हीकल जोन, अक्षम और बुजुर्गों के लिए चलेगा निशुल्क ई-रिक्शा – INA

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने त्योहार को देखते हुए बुधवार को मातहतों संग शहर की यातायात व्यवस्था को परखा। यातायात संचालन व्यवस्था, सुरक्षा व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का हाल जाना। पुलिस आयुक्त ने कहा कि गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनेगा। इसमें बुजुर्गों, बीमार, गर्भवती व पैदल चलने में अक्षम लोगों की सुविधा के लिए निशुल्क ई-रिक्शा चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्थानीय दुकानदारों को नो व्हीकल जोन में छूट मिलेगी। यातायात और अतिक्रमण अभियान में लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित किया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कैंट स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन, सिगरा, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा, गोदौलिया, नई सड़क आदि का निरीक्षण कर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष जोर दिया।


पुलिस आयुक्त ने कहा कि त्योहार को देखते हुए भीड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। त्योहार के दौरान बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए व्यापारियों से संवाद किया जाएगा। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए नियुक्त उत्तरदायी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर देखें। यातायात व्यवस्था और हटाए गए अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न हो।

नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां क्रेन से उठेंगी


पुलिस आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बृहस्पतिवार से नो पार्किंग और सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाएं। उन्हें क्रेन से उठवाएं। वर्तमान में तीन क्रेन है, एक और नई क्रेन मिली है। वीडीए से समन्वय कर ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चिह्नित करें, जहां पार्किंग का प्रयोग अन्य कार्यों में किया जा रहा है। पीआरवी के सिपाही भी गाड़ी में बैठे न रहें, ट्रैफिक संचालन में अपनी सहभागिता निभाएं। निरीक्षण के दौरान डीसीपी काशी गौरव बंशवाल, एडीसीपी काशी नीतू मौजूद रहीं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button