खबर शहर , Varanasi News: गोदौलिया से मैदागिन तक बनेगा नो व्हीकल जोन, अक्षम और बुजुर्गों के लिए चलेगा निशुल्क ई-रिक्शा – INA
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने त्योहार को देखते हुए बुधवार को मातहतों संग शहर की यातायात व्यवस्था को परखा। यातायात संचालन व्यवस्था, सुरक्षा व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का हाल जाना। पुलिस आयुक्त ने कहा कि गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनेगा। इसमें बुजुर्गों, बीमार, गर्भवती व पैदल चलने में अक्षम लोगों की सुविधा के लिए निशुल्क ई-रिक्शा चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्थानीय दुकानदारों को नो व्हीकल जोन में छूट मिलेगी। यातायात और अतिक्रमण अभियान में लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित किया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कैंट स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन, सिगरा, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा, गोदौलिया, नई सड़क आदि का निरीक्षण कर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष जोर दिया।
नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां क्रेन से उठेंगी