खबर शहर , Agra University: छात्रों को अब भटकना नहीं पड़ेगा, लॉगइन आईडी बनाएं; डिजी लॉकर से मिल जाएगी डिग्री – INA
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 2023-24 सत्र के स्नातक-परास्नातक के छात्रों को डिजी लॉकर से डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उनको लोगिन आईडी बनानी होगी। वेबसाइट पर रोल नंबर, नामांकन संख्या समेत अन्य जानकारी दर्ज कर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि विश्वविद्यालय के बीते सत्र के स्नातक और परास्नातक 60212 छात्र-छात्राएं हैं। इसमें परास्नातक के 2755, स्नातक के 46538, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के 9993 और विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों के 876 छात्र-छात्राएं हैं। इनकी डिग्री डिजी लॉकर पर अपलोड कर दी गई है।
ये भी पढ़ें –
UP: बाथरूम में नहा रही थी महिला, मकान मालिक के बेटे ने बनाया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत…जीते जी मर गई वो
छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डिजी लॉकर पर अपनी लॉगइन आईडी बनानी होगी। इसके बाद इसमें रोल नंबर, नामांकन संख्या, आधार संख्या समेत अन्य जानकारी दर्ज कर डिग्री लॉगइन आईडी में आ जाएगी। यह विश्वविद्यालय से प्रमाणित है और किसी भी शैक्षणिक कार्य में उपयोग हो सकेगी।
बीते सत्रों के डिग्री मिलने में दिक्कत
विश्वविद्यालय में बीते सत्रों की डिग्री मिलने में दिक्कत आ रही है। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव शर्मा का कहना है कि बीते सत्रों की डिग्री डिजी लॉकर में मिलने में दिक्कत आ रही है। लॉगइन करने पर भी डिग्री शो नहीं हो रही है। जल्द परीक्षा नियंत्रक से मिलकर ज्ञापन देंगे।