खबर शहर , Lucknow: तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, आठ गाड़ियो ने पांच घंटे में काबू पाया – INA

लखनऊ के बीबीडी में बृहस्पतिवार सुबह तीन मंजिला इमारत के पहले तल पर आग लग गई। लपटों ने कुछ ही पल में तीनों तलों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय तीसरे तल पर बने जिम में मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। दमकल ने आठ गाड़ियों से पांच घंटे में आग पर काबू पा लिया।

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तीन मंजिला इमारत के पहले तल पर वंश अग्रवाल की बॉश्च सर्विस नाम से टायर की दुकान है। दूसरी पर टायर का गोदाम , जबकि तीसरी पर विद्याभूषण सिंह का जिम है। बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे जिम में लोग व्यायाम कर रहे थे तभी उन्हें नीचे की मंजिल से धुआं उठते दिखा। लोग जब नीचे पहुंचे तो देखा कि दुकान से आग की लपटें निकल रही थीं। सभी चीखते-चिल्लाते बाहर भाग गए। लोगों ने घटना की जानकारी दमकल को दी। अगल-बगल के लोग आग बुझाने में जुट गए। मगर लपटें बेकाबू होती चली गईं।

ये भी पढ़ें – कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए बाबा नारायण साकार, सत्संग में मारे गए थे 121 लोग

ये भी पढ़ें – विभूतिखंड इलाके में भीषण हादसा, तेज रफ्तार बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक युवक की मौत

इस बीच दमकलकर्मी आठ गाड़ियों से घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया तब तक आग और विकराल हो चुकी थी और तीनों तल उसकी चपेट में आ चुके थे।

सीढ़ियां संकरी होने से बढ़ी समस्या

दुकान के बगल में तीसरे तल तक जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था जो कि काफी संकरा था। ऐसे में दमकल को आग बुझाने में काफी समस्या हुई। दमकल की टीम ने तीनों तलों के शीशे तोड़ दिए और धुआं बाहर निकाला फिर आग पर काबू पाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 11 बजे आग पूरी तरह से बुझा ली गई। एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। गनीमत रही कि समय रहते लोग जिम से बाहर निकल आए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।


Credit By Amar Ujala

Back to top button