खबर शहर , UP:  मां ने दी बेटी की हत्या की सुपारी…दांव पड़ गया उल्टा, शादी का ऑफर मिलते ही कातिल के बदल गए इरादे – INA

एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र में 6 अक्तूबर की सुबह एक महिला का शव बाजरे के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी बेटी के चाल-चलन से परेशान होकर उसकी हत्या की सुपारी दी थी, लेकिन कांट्रेक्ट किलर और बेटी के संबंध होने के बाद दोनों ने मिलकर मां को ही मार डाला।


कहानी किसी फिल्म की लगती है मगर हकीकत है। थाना नयागांव के अल्लाहपुर निवासी अलका की नाबालिग पुत्री कुछ माह पूर्व गांव के ही अखिलेश के साथ चली गई थी। पुलिस ने उसको बरामद कर परिजन को सौंप दिया और आरोपी को जेल भेज दिया। पुत्री को अलका ने अपने मायके अकराबाद सिकंदरपुर खास थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि यहां के रहने वाले सुभाष से अलका परिचित थी। बाद में उसने अलका की पुत्री से संबंध बना लिए। एक दिन फोन पर बात करते देख किशोरी के मामा ने अलका को जानकारी दी और ले जाने के लिए कहा। हालांकि, उस समय तक कोई नहीं जानता था कि किशोरी के संबंध सुभाष से हैं।


सुभाष दुष्कर्म के मामले में 10 साल की जेल काटकर चुका था। अपराधी प्रवृत्ति का होने के कारण अलका ने अपनी बेटी की हत्या के लिए सुभाष को 27 अक्तूबर को फोन कर 50,000 रुपये की सुपारी दे दी। सुभाष ने सारी जानकारी किशोरी को दे दी। बेटी ने मां की हत्या के लिए सुभाष चंद्र से शादी करने वादा कर दिया। इसके बाद सुभाष ने अलका को किशोरी के ऐसे फोटो बनाकर भेजे, जिसमें लग रहा था कि उसकी मौत हो चुकी है और सुपारी के पैसे मांगे। जब कई दिन तक रुपये नहीं मिले तो वह बेटी को लेकर आगरा चला गया और अलका को भी वहां बुला लिया। बताया कि मैंने तुम्हारी बेटी की हत्या नहीं की है।


आगरा से तीनों लोग 5 अक्तूबर को एटा आए और रामलीला मेले में घूमने के बाद अलीगंज के लिए एक लोडर गाड़ी में बैठ गए। पिपरन चौराहे पर उतरकर पैदल चलते हुए जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला चंदन-पुरंजला के पास पहुंचे। जब अलका ने पुत्री को मारने का इशारा किया तो वह किशोरी को खेत में ले गया और सारी बात बताई। इसके बाद दोनों ने मिलकर पहले अलका को पीटा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। बुधवार रात सुभाष व मृतका की बेटी को पुलिस ने नगला कलू-नगला चिटियन मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।


पति ने 2 के खिलाफ दर्ज कराई थी हत्या की रिपोर्ट
अलका की मौत के बाद पति रमाकांत ने गांव के ही अनिकेत और अखिलेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जबकि पुलिस खुलासे में सुभाष निवासी अकराबाद सिकंदरपुर खास व अलका की नाबालिग बेटी का नाम सामने आया। इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि विवेचना के आधार पर अनिकेत और अखिलेश के नाम हटा दिए जाएंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button