खबर शहर , UP: कर्ज देने वाली महिलाओं के उत्पीड़न से तंग थे दंपती…एक संग दी दोनों ने जान, फुटपाथ पर मिली थी लाश – INA
आगरा किले के पास मंगलवार को दंपती ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी थी। मृतक दंपती के बेटे ने तीन महिलाओं को मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बेटे का कहना है कि कर्ज के ब्याज को लेकर तीनों महिलाएं उत्पीड़न कर रही थीं।
कटरा वजीर खां, एत्माद्दौला निवासी शेखर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनके पिता कन्हैयालाल ने गुड़िया से 20 हजार रुपये, गुड्डी देवी से 60 हजार और सीमा से 70 हजार रुपये का लोन पांच फीसदी ब्याज पर लिया था।
समूह से जुड़ी इन महिलाओं ने ब्याज चार गुना तक बढ़ा दिया। जिसे चुकाने के लिए पिता ने तीन बैंकों से 2.40 लाख का लोन भी लिया। पर, उनका कर्ज पूरा नहीं हो पाया। महिलाएं घर पर आकर धमकाती थीं। इसी से तंग आकर पिता कन्हैयालाल व मां वर्षा ने जान दे दी।
बेटे ने इन लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। एसीपी विनायक भोसले का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।