यूपी – Hathras News: रावण पर भी जारी हुआ था डाक टिकट, दो रुपये की कीमत का था यह – INA

रावण को भले ही बुराई के प्रतीक के रूप में जाना है, लेकिन वह महाबलशाली होने के साथ महाज्ञानी और योद्धा भी था। 

भारत सरकार ने रावण के सम्मान में दो रुपये कीमत का डाक टिकट वर्ष 1974 में जारी किया। यह डाक टिकट पुरानी वस्तुओं के संग्रहकर्ता शैलेंद्र वार्ष्णेय सराफ के संग्रह में आज भी मौजूद है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button