खबर शहर , उपचुनाव: आज खैर की सियासत गरमाएंगे डिप्टी सीएम, तीन-चार दिन तक सियासी दिग्गजों का रहेगा जमावड़ा – INA
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक 13 नवंबर को खैर विधानसभा उपचुनाव में खैर की सियासत को गर्माहट देंगे। वह बाईसी जरारा क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाताओं को साधेंगे। अगले तीन-चार दिन तक सियासी दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा।
13 नवंबर सुबह 11 बजे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बाईसी जरारा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। ब्राह्मण समाज के 22 गांव हैं, जहां के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष मतदान करने की अपील करेंगे। यहां भी करीब पांच हजार लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है।
वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 नवंबर को दोपहर एक बजे कमालपुर मलान फॉर्म हाउस के सामने थाना टप्पल में जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि जो बातें अखिलेश यादव करेंगे, उसका जवाब देने अगले दिन फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जट्टारी में आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 9 नवंबर को जनसभा की थी। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का भी कार्यक्रम है।
भाजपा, सपा व बसपा नेताओं ने झोंकी ताकत
जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, भाजपा, सपा व बसपा नेताओं ने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री जनसभा कर चुके हैं। फिर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री की जनसभा होगी। सपा भी ताकत दिखा रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। हालांकि, बसपा के बड़े नेताओं का कार्यक्रम भी नहीं आया है।