यूपी – Lucknow: गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान, दमकल की आठ गाड़ियों ने दो घंटे में काबू पाया – INA

राजधानी लखनऊ के नाका के गणेशगंज में शुक्रवार को गोदाम में आग लग गई। हादसे से वहां हड़कंप मच गया। दमकलकर्मियों ने आठ गाड़ियों से करीब दो घंटे में आग बुझा ली। गणेशगंज में रानीगंज चौराहे के पास हरिकिशन साधवानी उर्फ चच्चू की मनोहर ट्रेडिंग नाम से दुकान है।

दुकान के ऊपर ही उनका गोदाम बना हुआ। इसमें आइसक्रीम कोन, डिस्पोजल, केक बनाने का सामान, तेल- घी रखा हुआ था। हरि किशन शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दुकान पर बैठे थे। 11 बजे अगल-बगल के लोगों ने उन्हें गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठने की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें – जेपीएनआईसी विवाद: अखिलेश ने जेपी के बहाने नीतीश से की एनडीए से हटने की अपील, जदयू ने किया पलटवार

ये भी पढ़ें – जेपीएनआईसी सेंटर विवाद: तस्वीरों में देखिए पुलिस से कैसे भिड़े सपाई, अखिलेश के साथ जुटे हजारों लोग

आननफानन हरिकिशन दुकान से बाहर निकले और दमकल को घटना की जानकारी दी। वह लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। इस बीच एफएसओ चौक दमकलकर्मियों के साथ पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। करीब एक बजे आठ गाड़ियों से उन्होंने आग पर काबू पा लिया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button