खबर शहर , Aligarh News: सेंट्रल जीएसटी ने एमके स्टील फर्म की जांच की, खंगाले खरीद-बिक्री के रिकार्ड – INA
सेंट्रल जीएसटी आगरा आयुक्त के आदेश पर 11 अक्टूबर को हाथरस की टीम ने मथुरा रोड स्थित एमके स्टील फर्म की जांच की। टीम ने यहां स्टॉक, खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज चेक किए। कागजों का मिलान कर टीम वापस चली गई। सूचना पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने टीम से जांच के संबंधित कागजात मांगे और कारण भी पूछा। व्यापारियों के इकट्ठा होने पर टीम चली गई।
मथुरा रोड पर स्थित एमके स्टील फर्म पर स्क्रैप से लोहा व इंगट निर्माण का कार्य होता है। शुक्रवार को हाथरस की टीम आगरा सेंट्रल आयुक्त के आदेश पर फर्म की जांच करने पहुंची। टीम ने गोदाम, फैक्टरी से मिले कागजों की जांच की। कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। जांच के दौरान संचालक ने उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी को इसकी सूचना दे दी। इस पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी मथुरा रोड स्थित फर्म पर पहुंच गए। सतीश माहेश्वरी ने बताया कि टीम से जांच का आधार पूछा गया। उन्होंने आदेश दिखाया जो आगरा सेंट्रल आयुक्त से प्राप्त हुआ था।
व्यापारियों के नाम से जारी कुछ आदेश और दिखाए, जिनका सर्वे शीघ्र ही आगरा कमिश्नर के आदेश पर होना है। व्यापारियों के हस्तक्षेप के बाद टीम गोदाम व कागजों की जांच कर सर्वे रिपोर्ट बनाकर चली गई। इस फर्म पर कुछ माह पूर्व राज्य कर जीएसटी ने कार्रवाई की थी। जिसमें बड़े पैमाने पर आईटीसी का लाभ लिया गया था। सीजीएसटी के एसी एसके माहौर ने बताया कि आगरा की टीम ने अलीगढ़ की टीम को इस बारे में सूचित नहीं किया था।