यूपी – Agra News: प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे, पीएसी गोताखोर तलाश में जुटे; घर में मची चीख पुकार – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार की दोपहर देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवक खारी नदी में डूब गए। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। मौजूद पुलिस बल ने उन्हें तलाशने की कोशिश कराई, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद पीएसी के गोताखोरों को बुलाकर उनकी तलाश कराई जा रही है।
मामला किरावली थाना क्षेत्र के उन्देरा गांव की है। गांव निवासी दो युवतियां सरस्वती पुत्री मुंशी एवं 18 वर्ष एवं नैमीचंद की बेटी 16 वर्ष पैर फिसलने के दौरान डूबने लगीं। ग्रामीणों ने उन्हें अथक प्रयास कर निकाल लिया। गांव निवासी चन्द्रभान प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चार बजे करीबन अनिल 26 वर्ष पुत्र हरिचंद एवं सौरभ 19 वर्ष पुत्र श्याम बाबू भी डूब गए। स्थानीय लोगों ने तलाश करने की कोशिश की, पर वे नहीं मिल सके।
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल, एसीपी शेषमणि उपाध्याय, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, नायब तहसीलदार एचएल चौधरी और पुलिस टीम पहुंची। फतेहपुर सीकरी के प्रमुख पति गुड्डू चाहर भी पहुंच गए। चौधरी बाबूलाल ने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ को फोन करके गोताखोरों को भेजने के लिए कहा है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पीएसी के गोताखोरों को बुलाया है।
एसीपी अछनेरा शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान यह घटना नहीं हुई है। विसर्जन स्थल से करीब 100 मीटर दूर रेलवे पुल के . नहाते समय डूबे हैं। डूबे युवकों की तलाश की जा रही है। आगरा से पीएसी के गोताखोरों को बुलाया गया है।
एक बार अफवाह फैली कि दोनों युवक नगला जौहरी पर मिल गए हैं। अफवाह फैली तो उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार मय फोर्स पहुंचे। लेकिन, अफवाह कोरी निकली। समाचार लिखे जाने तक एसीपी अछनेरा शेषमणि उपाध्याय एवं उपजिलाधिकारी किरावली राजेश कुमार खारी नदी पर ही डेरा डाले हुए थे। थाना प्रभारी किरावली केवल सिंह भी मय फोर्स के खारी नदी पर ही डेरा डाले हुए थे। फिर भी रात्रि तक देवी प्रतिमा विसर्जन को ग्रामीण भक्तगण जा रहे थे।