यूपी – Moradabad News: डीएम ने प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, भट्ठा केस आया था सामने – INA

मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने नोटिस का जवाब न देने पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कागजों में बंद और जांच में भट्ठे संचालित मिले हैं। इस मामले में क्षेत्रीय अधिकारी के अलावा तीन अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की है।

बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एनजीटी ने 72 ईंट-भट्ठों बंद करवाने के निर्देश दिए थे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से एनजीटी में बताया था कि भट्ठे बंद कर दिए हैं। एक शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जांच करवाई तो करीब 14 भट्ठे संचालित मिले।

जांच में पता चला कि भट्ठे वाणिज्यकर विभाग में पंजीकृत थे और रिटर्न भी फाइल किया गया था। बंद रहने के समय के दौरान इन भट्ठा संचालकों ने 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक की बिक्री भी दिखाई थी। बताया जाता है कि इन भट्ठों से सरकारी विभागों में होने वाले कार्यों के लिए भी ईंटों की आपूर्ति की गई थी।

जिलाधिकारी अनुज सिंह के अनुसार 25 सितंबर को क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था, लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया। इसलिए शासन को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button