खबर शहर , लखीमपुर खीरी में भेड़िये का खौफ: घर में घुसकर बकरे को दबोच ले गया वन्यजीव, आठ दिन पहले बच्ची की हुई थी मौत – INA
लखीमपुर खीरी जनपद में धौरहरा वन रेंज के गांव कुर्तैहा में शनिवार को एक घर में घुसकर भेड़िया घुस गया। भेड़िया बकरे को दबोच ले गया। भेड़िये की दहशत में ग्रामीण सहमे हुए हैं। भेड़िए के न पकड़े जाने से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष है।
गांव के मुजफ्फर के यहां सुबह आठ बजे घर के आंगन में पांच वर्षीय आदिल बकरे के साथ खेल रहा था। इसी दौरान अचानक गन्ने के खेत से निकला भेड़िया घर में घुसकर झपट्टा मारते हुए बकरे को दबोच ले गया। वन्यजीव को देख मासूम बच्चा चीख पड़ा। मुजफ्फर के मुताबिक दो भेड़िये एक साथ आए थे। एक घर के बाहर देखा गया, जबकि दूसरे भेड़िये ने हमला किया। गनीमत रही कि भेड़िये ने आदिल पर हमला नहीं किया।
ग्रामीण बोले- झुंड में घूम रहे तीन भेड़िये
ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि आदमखोर भेड़िया बहराइच से नदी पार करके आया है। एक हफ्ते से लगातार शिकार लिए गांव के आसपास तीन भेड़िये झुंड में घूम रहे हैं। लोग भेड़िये के भय से खेतों की तरफ अकेले जाने में डरते है। रेंजर नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि गांव में आठ कैमरे लगाए गए हैं। कुर्तैहा गांव में टीम लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।