खबर शहर , वृंदावन में चल रहा फ्रॉड: बड़े-बड़े होटल और चर्चित गेस्ट हाउस…ऑनलाइन बुकिंग के समय बरतें सावधानी, ऐसे बचें – INA

मथुरा के चर्चित गेस्ट हाउस की मिलती-जुलती फेक ई-मेल आईडी बनाकर जालसाजों ने सस्ते दामों में किराये पर कमरा बुकिंग का झांसा देकर कई पर्यटकों से हजारों रुपये ठग लिए। बुकिंग के बाद गेस्ट हाउस के पते पर पहुंचे पर्यटकों से मामला पकड़ में आ गया। वृंदावन के इस्काॅन गेस्ट हाउस के संचालक ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

 


इस्काॅन गेस्ट हाउस के प्रबंधक रवि लोचन दास ने साइबर थाने में दी तहरीर में बताया है वृंदावन में इस्काॅन मंदिर है। उसी परिसर में पर्यटकों की ठहरने की व्यवस्था के लिए इस्काॅन गेस्ट हाउस भी है। गेस्ट हाउस के कमरे ऑनलाइन माध्यम से भी बुक किए जाते हैं।


उन्होंने बताया है 3 अक्तूबर को दलजीत घाई ने गेस्ट हाउस की वेबसाइट से ऑनलाइन कमरा बुक किया था। उन्होंने तीन बार में 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। ऐसे ही अलग-अलग तारीखों में संजय अरोरा, पूजा पटनायक और सतीश ने भी कमरा की ऑनलाइन बुकिंग की थी।

 


तीनों ने किराये के लिए करीब 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस बीच बारी-बारी से पर्यटक गेस्ट हाउस के पते पर वृंदावन पहुंचे तो गेस्ट हाउस संचालक ने उनके नाम से कमरा बुक होने से इन्कार कर दिया। पर्यटकों ने संचालक को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन दिखाए तो मामला पकड़ में आय गया।


आरोप है साइबर अपराधियों ने उनके गेस्ट हाउस की फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर सस्ते दामों में किराये पर कमरा देने का झांसा देकर चार पर्यटकों से 30 हजार रुपये ठग लिए। साइबर पुलिस आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुटी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button