खबर शहर , थप्पड़ कांड: विधानसभा अध्यक्ष से मिले भाजपा विधायक योगेश वर्मा, समर्थन में आए सपा सांसद – INA
लखीमपुर खीरी में अर्बन कोआपरेटिव बैंक चुनाव के नामांकन में हुई मारपीट का मामले में सोमवार को सदर विधायक योगेश वर्मा ने कई विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की। उधर, विधायक और व्यापारी नेता राजू अग्रवाल के समर्थन में व्यापारियों ने अधिकांश बाजार बंद रखा। मामले में सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा ने विधायक के समर्थन में बयान जारी किया है।
नौ अक्तूबर बुधवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की प्रबंध समिति चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के समय जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया था। मामले में विधायक और व्यापारी नेता राजू अग्रवाल की ओर से अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह आदि पर मुकदमा दर्ज कराए जाने को कोतवाली में तहरीर दी गई।
थप्पड़ कांड: तहरीर के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, भाजपा विधायक ने सुरक्षा लौटाई, समर्थकों में बढ़ रहा आक्रोश
कुर्मी महासभा, ब्राह्मण महासभा और कई अन्य संगठनों ने विधायक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आहत विधायक ने सोमवार को लखनऊ पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की। विधायक ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा करने को कहा है। बताया कि उनके साथ 37 विधायक मिलने पहुंचे थे।