यूपी – Agra News: ताजनगरी की हवा खराब होने से पहले तैयारी शुरू, धूल रोकने के लिए स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में दिवाली से पहले शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब हो, उससे पहले ही नगर निगम ने धूल रोकने के लिए स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। आठ मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन और वाटर स्प्रिंकलर सड़कों पर उतारे जा चुके हैं। इनसे पानी का छिड़काव और सड़क किनारे जमी धूल को हटवाया जा रहा है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 12 से ज्यादा लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं। जहां पर निर्माण कार्य चल रहा है, वहां ग्रीन नेट से कवर करें। निर्माण सामग्री पर दिन में दो बार पानी का छिड़काव करें ताकि धूल न उड़े।
उन्होंने बताया कि सीएंडडी (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलेशन) वेस्ट को एकत्र करने के लिए चारों जोन में एक-एक ट्रैक्टर और पांच कर्मचारियों को तैनात किया गया है। एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर इसी काम के लिए लगाए गए हैं। सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव यादव ने बताया कि 12 स्प्रिंकलर वाहनों को पानी के छिड़काव के लिए पूरे शहर में चलाया जा रहा है जिससे धूल न उड़े।