यूपी – संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय: कॉलेजों ने नहीं दिए प्रैक्टिकल के नंबर, दो हजार छात्रों के रिजल्ट लटके – INA

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की ओर से छात्रों के प्रैक्टिकल के नंबर विश्वविद्यालय को नहीं दिए गए हैं। इस वजह से शास्त्री सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा का परिणाम लटक गया है। अब परीक्षा नियंत्रक ने कॉलेजों के प्राचार्यों को चेतावनी जारी कर हर हाल में 25 नवंबर तक नंबर भेजने को कहा है।

विश्वविद्यालय से संबद्ध यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों में 550 कॉलेज हैं। पिछले दिनों शास्त्री द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर और शास्त्री तृतीय खंड के जो प्रैक्टिकल (आंतरिक मूल्यांकन/ प्रायोगिक) करवाए गए थे, उसके अंक अब तक नहीं मिल पाए हैं। 
परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र का कहना है कि 35 कॉलेजों के दो हजार विद्यार्थी हैं, जिनके अंकों के अभाव में परिणाम नहीं जारी हो पा रहा है। इस कारण अंकपत्र भी मुद्रित नहीं हुआ है। संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर महाविद्यालय से संबंधित छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन, प्रायोगिक अंकों को पोर्टल पर 25 नवंबर तक फीड करने को कहा गया है। 
चेतावनी दी गई है कि नंबर न मिलने की वजह से अंकपत्रों को मुद्रित नहीं कराया जाएगा। इसके लिए विलंब/ समस्या के लिए संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य जिम्मेदार होंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button