खबर शहर , Agra News: गेंदा की खुशबू से महकेंगे जिले के खेत – INA
कासगंज। जनपद में गेंदा के फूलों की खेती के लिए उद्यान विभाग के द्वारा बीजों पर अनुदान दिया जा रहा है। यह अनुदान 40 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक रहेगा। यह अनुदान फूलों की खेती के प्रोत्साहन के लिए दिया जा रहा है। जनपद में फूलों की खेती के प्रोत्साहन के लिए उद्यान विभाग को 10 हेक्टेयर में गेंदे के फूल की खेती करने वाले किसानों को बीजों पर अनुदान दिए जाने का लक्ष्य दिया गया है। इससे किसान प्रोत्साहित होने के साथ-साथ अनुदान लाभ लेकर आय भी बढ़ा सकेंगे। एक लाभार्थी किसान को दो हेक्टेयर से अधिक की भूमि के लिए अनुदान नहीं दिया जाएगा। लघु सीमांत किसानों के लिए गेंदा के बीजों पर 40 फीसदी तक अनुदान दिया जाएगा, जबकि अन्य किसानों के लिए 20 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी रवि चंद्र जयसवार ने बताया कि यह अनुदान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। इससे गेंदा के फूलों की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा।