देश – Alert: स्कूल-कॉलेज बंद, सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल…120 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान, मचेगी तबाही #INA
Cyclone Dana Update: ओडीसा में भीषण चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने पर्यटकों से पूड़ी छोड़ने के लिए कहा है, जिसके बाद पर्यटकों ने तीर्थ नगरी पुरी को छोड़ना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 25 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान के पुरी तट से टकराने की चेतावनी दी है. चक्रवात की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- अनोखी योजनाः सैर-सपाटे के लिए 40 हजार रुपए दे रही योगी सरकार, लोगों ने तुरंत बनाया घूमने का प्लान
कई राज्यों पर तूफान का खतरा मंडरा रहा
देश के कई राज्यों में इस समय एक तूफान का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते चक्रवाती तूफान दाना में बदलने की उम्मीद है. तूफान के चलते कई राज्यों में आंधी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. इतना ही नहीं यह तूफान इतना ज्यादा खतरनाक है कि इससे होने वाली नुकसान से बचने के लिए सरकार ने कई राज्यों को अलर्ट मोड़ पर रख दिया है. स्कूल कॉलेज बंद रखने से लेकर ट्रेनों तक को कैंसिल कर दिया गया है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को गहरे दबाव के क्षेत्र और बुधवार को चक्रवात दाना में बदलने की उम्मीद जताई गई है. चक्रवात के रूप में तब्दील होकर 24 अक्टूबर की सुबह यह बंगाल की उत्तरी खाड़ी में पहुंचेगा.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः सरकार ने कर दिया आपकी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का इंतजाम! मिलेगा मोटा अमाउंट
हवा की गति लगभग 120 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना
इसके बाद उत्तर पश्चिम की ओर बढ़े और 24 की रात और 25 अक्टूबर की सुबह उड़ीसा के पुरी और बंगाल के सागर दीप पुंज के बीच तट को पार करेगा. इस दौरान हवा की गति लगभग 120 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. चक्रवात की आशंका को देखते हुए उड़ीसा में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां 26 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई हैं. चक्रवात के कारण उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों में 23 से 25 अक्टूबर के बीच भारी बारिश की आशंका को देखते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का तीन दिवस से उड़ीसा दौरा भी टाल दिया गया है. तूफान को देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी करने के साथ-साथ एहतियात के तौर पर 10 तटीय जिलों में ओडीआरएएफ की 17 टीमें तैनात की गई हैं. पर्यटकों से शहर खाली करने को कहा गया है.
यह खबर भी पढ़ें- TOLL TAX हुआ कल की बात! दिवाली से पहले सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब बिल्कुल FREE में होगी यात्रा
मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह
वहीं 24 से 25 अक्टूबर को पूरी की यात्रा ना करने तथा मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है. पूरे चक्रवात के दौरान नगर निगम का नियंत्रण कक्ष 24 घंटे एक्टिव रहेगा. एहतियात के तौर पर 250 राहत केंद्र और 500 अतिरिक्त राहत केंद्र बनाए गए हैं. चक्रवात के चलते बारिश का सिलसिला 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा. वहीं इसका असर झारखंड और बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी चक्रवात दाना के कारण तटीय उड़ीसा से गुजरने वाली 1076 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में ट्रेनों से सफर करने वाले भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर ट्रेनों के बारे में अपडेट जरूर लें.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.