खबर शहर , UP News: राज्यपाल ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र, एआई और स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर कही ये बात – INA
‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के फायदे और नुकसान दोनों हैं। व्यक्तित्व विकास के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करें। अगर किसी विषय पर लिखना है तो अपने आसपास सर्वेक्षण करें। पेन-पेपर लेकर बैठें। ऐसी परिस्थितियों में लिखा गया मौलिक लेख बेहतर होगा। मानव जीवन में एआई का सकारात्मक उपयोग होना चाहिए। अन्यथा इससे फायदा कम और नुकसान अधिक होगा।’
रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के 22वें दीक्षांत समारोह में सोमवार को विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अगर आप एआई के माध्यम से कुछ लिखकर कहीं ले जाते हैं तो वह मौलिक नहीं होगा। आजकल माताएं तीन साल के बच्चों को स्मार्टफोन दे रही हैं।
उन्हें इसके नुकसान की जानकारी ही नहीं है। आज 10-11 साल की उम्र के बच्चों के मन में गलत विचार आ रहे हैं। यह स्मार्टफोन की ही देन है। इससे बच्चे कम उम्र में ही भटक जाते हैं। बच्चे को स्मार्टफोन न दें। उनको कुछ दिखाना जरूरी है तो साथ बैठाकर दिखाएं।