खबर शहर , Diwali 2024: दीपावली तक बिजली बिल पर सब्सिडी का मिल सकता है लाभ, वाराणसी में 6.50 लाख हैं घरेलू उपभोक्ता – INA
बिजली के बिल में सब्सिडी दिए जाने के सरकार के फैसले के बाद अब पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से इसे अमल में लाने की कवायद शुरू हो गई है। दीपावली तक इसका सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है। उपभोक्ताओं को 35 पैसे से लेकर 1.35 रुपये तक प्रति यूनिट का लाभ मिलेगा। इसमें भी अब शहरी इलाके में घरेलू उपभोक्ताओं को अधिकतम 6.50 रुपये प्रति यूनिट और ग्रामीण उपभोक्ताओं को 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली का भुगतान करना होगा।
जिले में करीब आठ लाख से अधिक बिजली के उपभोक्ता हैं। इसमें करीब 6.50 लाख घरेलू और 2 लाख से अधिक वाणिज्यिक उपभोक्ता हैं। इनमें ढाई लाख घरेलू उपभोक्ता गरीबी रेखा के नीचे यानी बीपीएल की श्रेणी में आते हैं। सरकार ने जो स्लैब बनाया है उसके आधार पर बीपीएल वालों को 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली खर्च देना होगा।
अन्य घरेलू उपभोक्ताओं (बीपीएल को छोड़कर) में हर माह अगर किसी का बिजली खर्च 150 यूनिट तक है तो उनको 1.35 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी मिलेगी। इसके साथ ही 151 से 300 यूनिट खर्च पर 85 पैसे प्रति यूनिट और 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 35 पैसे प्रति यूनिट की सब्सिडी की राहत देने का फैसला सरकार ने लिया है।
क्या बोले अधिकारी
उपभोक्ताओं को नियमानुसार लाभ मिलेगा। कारपोरेशन स्तर से इस संबंध में आदेश आने के बाद उसे कंप्यूटर में फीड कराया जाएगा। इसके बाद सभी को निर्धारित स्लैब के आधार पर लाभ मिलने लगेगा।
-अरविंद कुमार सिंघल, मुख्य अभियंता