यूपी – लाइन में लगने की झंझट खत्म: वाराणसी जिला जेल में ई-प्रिजन लागू, ऑनलाइन पर्ची से मुलाकात शुरू; ऐसे करें आवेदन – INA

जिला जेल में बंद बंदियों से मुलाकात करना अब आसान हो गया है। घर बैठे बंदियों के परिजन ई-प्रिजन वेबसाइट पर लॉगिन कर ई-मुलाकात या न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पर्ची बनवा सकते हैं। पर्ची लेकर आने पर बंदियों से मुलाकात करा दी जाएगी। इसके लिए परिजनों को जेल में लंबी लाइन लगाने से मुक्ति मिल जाएगी।

जिला जेल चौकाघाट में यह व्यवस्था शुरू हो गई है। सोमवार को ई-प्रिजन से एक बंदी की मुलाकात कराई गई। पहले जिला जेल में बंदियों से मुलाकात के लिए दूर दराज के परिजनों या रिश्तेदारों को सुबह सात बजे जेल पहुंचना होता था। अब वह समय से पहुंचकर पर्ची बनवाकर समय से मुलाकात कर सकेंगे। इस तरह की परेशानियों से बंदियों के परिजनों को छुटकारा मिल जाएगा। क्योंकि बंदियों से मिलने के वह रात में या भी अलसुबह ही घर छोड़ देते थे।

जेल में लाइन लगाकर वह कई घंटे में पर्ची काउंटर से मुलाकात पर्ची बनवा पाते थे। इसके बाद मुलाकात पर्ची को स्वीकृत कराने के लिए फिर लाइन में लगते थे। इसके बाद कहीं जाकर वह मुलाकात कर पाते थे।

ऐसे करें आवेदन


जिला जेल अधीक्षक आचार्य उमेश कुमार सिंह के अनुसार बंदियों के परिजन स्मार्ट फोन या लैपटॉप से ई-प्रिजन वेबसाइट पर जाकर ई-मुलाकात या फिर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे। विजिटर विवरण वाले कॉलम में विवरण और बंदी का नाम भरकर फिजिकल बॉक्स में सम्मिट करने पर मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसके बाद उसे भरकर ओके करने पर रिफ्रेंस नंबर मिलेगा। रिफरेंस नंबर को इंटर योर रजिस्ट्रेशन नंबर वाले कॉलम में भरकर क्लिक करेंगे तो कारागार से मुलाकात की स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद मुलाकाती अपने मेल से पर्ची का फोटो कॉपी लेकर जिला जेल पहुंचकर मुलाकात काउंटर से संपर्क कर मुलाकात कर सकते हैं।

ये जानें


  • जिला जेल में 900 बंदियों की है क्षमता
  • 2015 बंदी हैं इस समय बंद
  • 08 बजे सुबह से बनती है मुलाकात पर्ची
  • 11 बजे से शुरू होती है मुलाकात
  • 03 मुलाकात एक हफ्ते में कर सकेंगे अंडर ट्रायल बंदी के परिजन
  • 02 दोपहर तक होती है मुलाकात
  • 01 मुलाकात हफ्ते में कर सकते हैं सजायाफ्ता कैदी के परिजन


Credit By Amar Ujala

Back to top button