यूपी – Jalaun: ट्रैक्टर चलाते समय नीचे गिरा युवक रोटावेटर से कटा, दर्दनाक मौत – INA

ट्रैक्टर चलाते समय संतुलन बिगड़ने पर युवक नीचे आकर गिर पड़ा, इससे रोटावेटर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त साथ में मौजूद दोस्त ट्रैक्टर बंद न कर घटनास्थल से भाग गया। आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सिरसा दोगढ़ी निवासी संतोष वर्मा का 20 वर्षीय पुत्र तिलक वर्मा गांव के ही गोविंद सिंह का ट्रैक्टर चलाता था। सोमवार को वह अपने दोस्त मोहित दोहरे के साथ चाकी रोड के पास रोटावेटर से जोताई करने गया था। आधे खेत की जुताई करने के बाद मोहित ने तिलक से ट्रैक्टर चलाना सिखाने के लिए कहा। इस पर तिलक ने मोहित को ट्रैक्टर दे दिया।

इसी दौरान तिलक वर्मा का पैर अचानक फिसल गया। इससे वह रोटावेटर की चपेट में आ गया। दोनों पैर रोटावेटर के नीचे चले गए। हादसा होते देख मोहित चलता ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया। इससे तिलक लगभग दस मीटर तक घिसट गया। खेतों में काम कर रहें किसानों ने दौड़कर ट्रैक्टर बंद किया और तिलक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी पर मां केतकी भाई राकेश का रो- रो कर बुरा हाल हैं। सीओ शैलेंद्र बाजपेयी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

आठ दिन के अंदर रोटावेटर से तीसरी मौत

उरई। रोटावेटर की चपेट में आने से यह कोई पहली मौत नहीं है। इससे पहले भी दो लोग इसकी चपेट में आने से जान गवां चुके हैं। आठ दिन के अंदर रोटावेटर की चपेट में आने से तीन की मौत हो चुकी है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के लुहरगांव निवासी रामबली की 10 नवंबर को रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वहीं, रामपुरा थाना क्षेत्र के निनावली गांव निवासी रमेश चंद्र उर्फ पप्पू राठौर बुधवार को खेत पर जोताई करवा रहे थे, तभी रोटावेटर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। आठ दिन के अंदर यह तीसरी मौत है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button