यूपी- नेतागिरी यहां नहीं बाहर करो… जिला अस्पताल के डॉक्टर ने सांसद से की बदसुलूकी, जमकर हुआ हंगामा – INA
उत्तर प्रदेश के मऊ में जिला अस्पताल के डॉक्टर ने समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय से बदसुलूकी कर दी. डॉक्टर के व्यवहार से सांसद और उनके समर्थक भड़क गए. इस बीच अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. जिस वक्त डॉक्टर ने सांसद से बदसुलूकी की उस दौरान वहां सीएमएस मौजूद थे. सांसद ने डॉक्टर की शिकायत जिले के डीएम से की है.
डॉक्टर ने सांसद से कह दिया कि काम करने दो नेतागिरी बाहर करो. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. डॉक्टर पर पहले भी दबंगई और बदतमीजी करने के आरोप लगते रहे हैं. सांसद राजीव राय ने कहा है कि डॉक्टर को इलाज की जरूरत है. डॉक्टर के खिलाफ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जाएगी. सीएमएस धनजंय कुमार सिंह ने कार्रवाई की बात कही है.
डॉक्टर ने सांसद से की बदसुलूकी
डॉक्टर और सांसद के बीच हुआ हंगामा लोगों के कैमरों में कैद हो गया. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अस्पताल पर मौजूद मरीजों और तीमारदारों ने डॉक्टर पर दबंगई का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी मरीजों को देखते नहीं है बल्कि उनके साथ गलत तरीके से पेश आते हैं. सांसद राजीव राय ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा है. डॉक्टर मिलते नहीं है. जब वह इसकी जांच करने जिला अस्पताल पर पहुंचे तो उन्हें डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी मिले. जब उनसे बात की गई तो वह बदतमीजी पर उतारू हो गए.
सासंद बोले- साईको है डॉक्टर, उन्हें इलाज की जरूरत
सांसद राजीव राय ने बताया कि मुझे शिकायत मिल रही थी, उसी पर वह अस्पताल आए. उन्हें कई जगह चेंबर खाली पाए गए और अस्पताल में दलाल मिले. उन्होंने डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी को लेकर कहा कि वह डॉक्टर कहलाने लायक नहीं है. वह साइको हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है. जो मेरे साथ इस तरह बात कर सकता है वो मरीजों से कैसा व्यवहार करता होगा. ये मरीजों को मार देगा. जिस वक्त डॉक्टर और सांसद में हंगामा हुआ उस दौरान सीएमएस वहां मौजूद थे.
रिपोर्ट-अभिषेक राय/मऊ
Source link