यूपी – खुशखबरी : डेढ़ घंटे में तय होगा बनारस से प्रयागराज का सफर, पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक व DRM ने किया ये काम – INA
बनारस से झूंसी तक 111.37 किलोमीटर लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकृत का काम पूरा हो चुका है। शेष प्रयागराज रामबाग से प्रयागराज तक (2.22 किमी) का काम 21 अक्तूबर को पूरा हो जाएगा और यह पूरा रेल खंड दोहरीकृत हो जाएगा। इसके बाद इस ट्रैक पर ट्रेनें जहां-तहां नहीं रुकेंगी और लगभग डेढ़ घंटे में बनारस-प्रयागराज का सफर तय होगा।
बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर और डीआरएम वीके श्रीवास्तव ने बनारस-प्रयागराज रामबाग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। महाकुंभ से पहले सभी खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मेजर ब्रिज संख्या-111 का मोटर ट्रॉली निरीक्षण व प्रयागराज रामबाग व झूंसी स्टेशनों पर मेला यात्रियों की सुविधा विस्तार कार्यों को भी जाना।
महाकुंभ को देखते हुए उन्होंने मेला तैयारियों के तहत यात्री सुविधा विस्तार कार्यों की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के उचित मानकों के आधार पर तय समय सीमा में कार्यों को पूरा किया जाए।