यूपी – Kanpur: मेट्रो की 330 मीटर लंबी अप-लाइन टनल का निर्माण हुआ पूरा – INA
स्वदेशी कॉटन मिल से ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन तक अप-लाइन टनल का निर्माण कार्य गुरुवार को पूरा हो गया। करीब 330 मीटर लंबे टनल का निर्माण टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) आजाद ने किया है। अब टीबीएम झकरकटी स्टेशन होते हुए कानपुर सेंट्रल की दिशा में . बढ़ेगी।
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत यह मशीन गुरुवार दोपहर करीब दो बजे जमीन के नीचे रास्ता तैयार करते हुए ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन पहुंची। कानपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद मीणा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में इसका स्वागत किया गया। इस स्ट्रेच की डाउन लाइन पर टीबीएम मशीन विद्यार्थी भी तेजी से टनल निर्माण करते हुए . बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।