यूपी – मंत्री नंदी के बेटे से ठगी का मामला : बरेली, कोलकाता व सिलीगुड़ी के बैंक खातों में जमा कराई गई रकम – INA
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे की व्हाट्सएप पर तस्वीर लगाकर 2.08 करोड़ रुपये ठगी के मामले में साइबर पुलिस को अहम सुराग मिला है। पता चला है कि साइबर ठगों ने बरेली, कोलकाता और दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी स्थित बैंक में रकम को जमा कराया है। पुलिस अब इन तीनों ही खातों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। जांच में यह भी पता चला है कि बरेली के आईसीआईसीआई बैंक, कोलकाता के एक्सिस बैंक और सिलीगुड़ी के यूको में पैसा जमा होने के बाद ठगों ने इन खातों से करीब 60 अन्य बैंक खातों में ठगी की रकम को ट्रांसफर कर दिया है।
यह पैसे कोलकाता के अलावा कई अलग-अलग राज्यों में भेजे गए हैं। किसी खाते में 20 हजार तो किसी में लाखों रुपये भेजे गए हैं। पुलिस इन सभी बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है। साथ ही खाताधारकों का रिकॉर्ड खंगाल ठगों की पहचान करने में जुट गई है। अफसरों का यह भी कहना है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए साइबर ठग इस तरह का काम करते हैं। ताकि साइबर पुलिस उन तक न पहुंच पाए। बहरहाल, किन-किन खातों में पैसा गया है पुलिस सभी की लिस्ट बना चुकी है।