यूपी – UP News: घेराबंदी कर पकड़ा पशु मीट… आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल; तीन आरोपी गिरफ्तार – INA
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बृहस्पतिवार को रामगढ़ और रसूलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। प्रतिबंधित पशु का मीट ले जाने की सूचना पर ईको कार का पीछा किया। गाड़ी रुकवाने के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे। पुलिस ने कार से 70 किलो पशु का मीट बरामद किया गया है। साथ तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र की मदीना कॉलोनी में पशुओं को काटकर उनके मांस को कार में लादकर बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना पर पुलिस टीम उनकी घेराबंदी में जुट गई। सूचना वायरलेस पर चलने के बाद रामगढ़ और रसूलपुर थाने की पुलिस ईको कार के पीछा करती रही। लेकिन, कार सवारों ने कार नहीं रोकी। घेराबंदी करते हुए नैनी ग्लास चौराहे पर गाड़ी रुकवा ली।
कार में सवार तीन आरोपियों ने लाठी-डंडे निकालकर पुलिस पर हमला कर दिया। मौके पर और फोर्स बुलाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनका मेडिकल कराने के बाद उपचार कराया गया। आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद थे कि पुलिस द्वारा रोके जाने पर भी वह लगातार गाड़ी भगाते रहे।
थाना प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र के कुरेशियान निवासी सादाब, मतीन और सलमान को जेल भेज दिया है। तीन आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश कराई जा रही है। इनके पास से एक ईको कार, 70 किलो मीट, पशुओं के कुछ अवशेष, कुल्हाड़ी व तराजू बरामद किए हैं।