खबर शहर , बेशकीमती जमीन पर विवाद: भूमि को कुर्क करने का आदेश, 20 दिन पहले किया गया था कब्जा – INA
आगरा के सिकंदरा में क्राॅस रोड माॅल के सामने करोड़ों रुपये की विवादित भूमि को कुर्क किया जाएगा। इस पर 20 दिन पहले कब्जा किया गया था। डीसीपी सिटी सूरज राय ने कुर्क करने का आदेश जारी किया। पुलिस ताला लगाकर संपत्ति को सील करेगी।
बोदला निवासी अजय कुमार ने 10 अक्तूबर को थाना सिकंदरा में केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि क्रास रोड माॅल के सामने भूखंड पर डाॅ. केके सिंघल, रजवाला सिंघल ने दहतोरा के आनंद, सुनील और लखनपुर के रामदास के साथ मिलकर कब्जा किया। वो पहुंचे तो मारपीट की। जमीन से संबंधित मूल दस्तावेज और रुपये छीन लिए।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस पहुंची भी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों से शिकायत की, तब कार्रवाई हुई। डीसीपी सिटी ने बताया कि भूमि पर कब्जा लेने के लिए वैध प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। इस पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 165 (1) के तहत गाटा संख्या 971 की .1150 हेक्टेयर भूमि को कुर्क करने का आदेश दिया गया है।